एक परिचय वो ख़ास सा है
आधार ही जिसका मिठास सा है ।
कहने को तो वो आम सा है
पर जिंदगी में उसका होना ईनाम सा है ।
जिसका छूना ही एक आराम सा है
उसका दूर होना एक विराम सा है ।
जिंदगी देने वाला वो एक प्राण सा है
ईश्वर का ही वो एक प्रमाण सा है ।
दो शब्दों से जोड़ा वो एक एहसास सा है
प्यार से कहने वाला वो नाम मां सा है।