हर रास्ते की मंज़िल एक नही होती
हर मंज़िल एक रास्ते से हमेशा नही बनती,
कुदरत का भी यही करिश्मा,
हर इंसान एक काम के लिए नही होता |
हर सफलता की वजह एक नही होता
सफलता उन्हें मिलती है
जो सपने देखना पसंद करते है
जिनके सपनो में जान होती है,
सफल होने वाले कोई अलग नही होते |
हौसलों से विजय गाथा परिभाषित होता है,
केवल वादो, इरादो से नहीं..
और ऐसा करने वाले भी एक नही होते.
बुलंदियों को छूने के लिए,
सपनो में जान डालनी पड़ती है |
हर सफल इंसान एक -सा नहीं होता,
और उन्हें बुलंदियों पर पहुँचाने वाले भी एक -सा नही होते ||
अकेले मंजिल पाना कठिन-सा, पर असंभव- सा नहीं,
काटो पर चल कर मुस्कुराना भी एक जिंदगी है | ---------------
-AKHILESH
KUMAR BHARTI
2 comments:
बहुत सुंदर... सच में मंजिल पाना कठिन है पर असंभव नहीं
thanku for ur lovely appreciation
Post a Comment