साथ तेरे हो कैसे बसर ज़िंदगी
संग मैं हूँ तू शीशे का घर ज़िंदगी
अहमियत जानते हैं जो इसकी बहुत
सिर्फ़ उनके लिए इक हुनर ज़िंदगी
तेरे क़दमों पे गिर भीख ये माँगती
तू लगाता अगर दांव पर ज़िंदगी
मैं तो वादे पे अपने हूँ क़ायम मगर
तू न वादे से अपने मुकर ज़िंदगी
बलजीत सिंह बेनाम
जून अंक
No comments:
Post a Comment