आह! मैं मजदूर,
एक पुस्तक प्रतिदिन उपहार पाने के लिए कृपया यूट्यूब चैनल @pustakdaan को Subscribe करें. काव्यरचना में प्रकाशन हेतु रचनाएं आमंत्रित हैं । इन रचनाओं को पुस्तक के रूप में भी प्रकाशित किया जायेगा । कृपया अपनी रचना kavyarachana21@gmail.com पर ईमेल करें।
Saturday, May 16, 2020
आह! मैं मजदूर :अर्चना मिश्रा
नाद : पण्डित अखिलेश कुमार शुक्ल
प्रेयसी के कंगन,
भौरों की गुंजन,
कोयलों की कुंजन,
खिला हुआ उपवन,
हर्षित हुआ ये मन,
नदियों की कल-कल,
बच्चों की चहल-पहल,
वृक्षों का फल,
सुर-सरि का बहता हुआ,
संगम का ये जल,
पूछ रहा स्वर में आज....
क्या यही तेरा नाद है ?
टूटते कंगन,
अश्रुओं का क्रन्दन
भाव का स्पन्दन,
बुद्धजीवियों का अवनमन,
लघुता की निर्लज्ज पहल,
होता अपने आप सफल,
मानवता की दुर्भिक्ष आग,
चेहरों में लिपटा लिबास,
उजड़े चमन का यह पराग,
कामिनियों का वीतराग,
भैरवी का रचित स्वांग,
जड़ता का यह मूल नाश,
इंसानों में उत्पन्न विषाद,
पूछ रहा स्वर में आज,
क्या यही तेरा नाद है ?
होंठ में सुरा,
पीठ में छूरा,
धूंधली हुयी तस्वीर,
फीकी पड़ी लकीर,
नीरस हुआ यह मन,
पतझड़ भरा बसन्त,
दुर्भिक्ष सा ये काल,
अकाल बना ब्याल,
अनाथ हुए बच्चें,
बुझता हुआ चिराग,
चीखती विधवा विलाप,
श्मशान की ये आग,
बता रहा प्रतिपल तुझे,
काग का ये स्वर,
हाँ ! यही तेरा नाद है ।
मिट गया अकाल,
बुझ गया मसान,
सिंचित हुआ ये वन,
महकती उपवन,
निर्बल हुए सबल,
मेहनत का मिला फल,
बोल उठे कंगन,
चहक उठी आंगन,
नूपूर आज बज रहा,
प्रणय-मिलन हो रहा,
पतंग आज उड़ चली,
बयार बहने लगी,
बादल उमड़ने लगा,
द्रुति गर्जना करने लगा,
उनमुक्त स्वर में आज फिर,
प्रकृति पूछने लगी....
क्या यही तेरा नाद है ?
स्वपन से परे,
नींद से भरें,
अकिंचन सा खड़ा मैं,
रूदन भरें गलें,
कंपित शरीर से,
सहसा मैं बोल पड़ा.......
हाँ ! यही मेरा नाद है ।
हाँ ! यही मेरा नाद है ।
पण्डित अखिलेश कुमार शुक्ल
मजदूर सबसे ज्यादा मजबूर : भगत सिंह
मई अंक